मिलिए दक्षिणी दिल्ली के मटकामैन से | Read

दक्षिणी दिल्ली के पंचशील पार्क इलाके में कैंसर को मात देने वाले 73 साल के एक शख्‍स मिशन पर हैं. हर सुबह मोडिफाइड वैन में वे इस मिशन के लिए निकलते हैं. 'द मटकामैन' के नाम से मशहूर अलग नटराजन का मिशन हर व्यक्ति के लिए स्वच्छ पीने का पानी सुनिश्चित करना है. लंदन में 30 से अधिक वर्षों तक रहने के बाद अलग नटराजन एक दशक पहले भारत लौटे हैं. 

संबंधित वीडियो