खेती के लिए बारिश के पानी का कैसे सदुपयोग कर रहे 'जल योद्धा' अयप्‍पा मसागी ? देखें ये रिपोर्ट | Read

अच्‍छा मानसून पूर्वानुमान सभी के लिए राहत की बात है, फिर चाहे वह सीधे तौर पर कृषि से जुड़ा हो या नहीं, लेकिन कर्नाटक के कृषक अयप्‍पा मसागी का मानना है कि वर्षा के पानी के अच्‍छे उपयोग से 'अन्‍नदाता'अपनी खेती और फसल का बेहद उत्‍पादन कर सकतेहैं. यहां तक कि उन क्षेत्रों में भी, जहां कम वर्षा होती है. कर्नाटक का यह 'कृषि विशेषज्ञ' बारिश के पानी के बेहतरीन उपयोग के बारे में काम कर रहा है. उसने कई दशकों में जो कुछ भी सीखा है, वह लोगों के साथ शेयर करना चाहता है.

संबंधित वीडियो