Meerut Murder Case Update: मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड मामले में आखिरकार साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी ने अपना कबूलनामा दे दिया है. अपने कबूलनामें में दोनों ने कई बड़े खुलासे किए हैं. कबूलनामें में दोनों ने बताया है कि वो कब नशे के आदि बने और सूखे नशे के अलावा को इंजेक्शन वाला नशा भी करते थे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि उनकी मुलाकात किस तरह से हुई थी और सौरभ की हत्या से पहले दोनों ने क्या नशा किया? वहीं हत्या के बाद दोनों कसोल किस वजह से गए थे.