होटल कारोबारी बीआर शेट्टी की हत्या की कोशिश के मामले में मकोका कोर्ट ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन सहित सभी अन्य आरोपियों को दोषी करार देते हुए आठ साल की सजा सुनाई है. कोर्ट ने छोटा राजन व अन्य आरोपियों पर पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. कोर्ट ने राजन समेत सभी आरोपियों को अपराधिक साजिश, हत्या की कोशिश और हथियार कानून के तहत दोषी करार दिया है.