वरिष्ठ पत्रकार जेडे हत्याकांड में मकोका कोर्ट ने छोटा राजन को दोषी करार दिया है और उसे उम्रकैद की सजा सुनाई है. अदालत ने दोषी पाए गए सभी 9 आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई है. अदालत ने पत्रकार जिग्ना वोरा और पॉलसन जोसेफ को बरी कर दिया है. वही वर्ल्ड हेरिटेज लाल किले का रख रखाव डालमिया ग्रुप को सौंपने का विरोध हो रहा है. सवाल ये उठ रहा है कि जब सरकार को सौ करोड़ से ज्यादा की आमदनी लाल किले से हो रही है तो उसने पांच करोड़ में इसका रखरखाव निजी कंपनी को क्यों दिया?