90 के दशक में मुंबई पर अंडरवर्ल्ड का राज था. उस दौर में IPS अधिकारी डी. शिवानंदन ने क्राइम ब्रांच के प्रमुख के तौर पर गैंगस्टरों की कमर तोड़ दी. NDTV से खास बातचीत में उन्होंने अपनी किताब 'The Brahmastra Unleashed' के हवाले से कई रोंगटे खड़े कर देने वाले किस्से सुनाए. जानिए दाऊद और छोटा राजन की दुश्मनी की असली वजह क्या थी, कैसे शाहरुख-सलमान जैसे सितारे अंडरवर्ल्ड के रडार पर थे, और क्यों प्रीति जिंटा सबसे बहादुर साबित हुईं.