बदांयू रैली में बोलीं मायावती, अली भी हमारे और बजरंग बली भी

  • 11:45
  • प्रकाशित: अप्रैल 13, 2019
बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को बदायूं रैली में कहा कि अली भी हमारे हैं और बजरंगबली भी. हमें दोनों चाहिए. दोनों के गठजोड़ से अच्छा रिजल्ट मिलेगा. बजरंग इसलिए क्योंकि वे मेरी दलित जाति से जुड़े हैं. इनकी जाति की खोज खुद उप्र के मुख्यमंत्री ने की है. उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ को न तो अली और ना ही मेरी जाति का वोट मिलेगा। दोनों वर्ग कांग्रेस और भाजपा को छोड़ चुके हैं.

संबंधित वीडियो