छत्तीसगढ़ में तीसरी ताकत बनने की कोशिश कर रहे अजित जोगी और मायावती ने साफ किया है कि अगर उन्हें बहुमत नहीं मिला तो भी वे बीजेपी या कांग्रेस के साथ नहीं जाएंगे. एनडीटीवी से खास बातचीत में मायावती ने कहा कि इन दोनों ही पार्टियों के साथ जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता क्योंकि एक सांपनाथ है तो दूसरा नागनाथ. यह कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में त्रिशंकु विधानसभा बनने की स्थिति में कर्नाटक फार्मूला लागू हो सकता है जिसमें कांग्रेस ने तीसरे नंबर की पाटच् को राज्य की कमान सौंप दी थी.