महाराष्ट्र में मराठी भाषा के इस्तेमाल को लेकर हिंदी भाषी लोगों के साथ हो रही मारपीट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला पालघर जिले का है जहां एक प्रवासी ऑटो-रिक्शा चालक के उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के समर्थकों ने मारपीट की. इस मारपीट का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एमएनएस और शिवसेना के कार्यकर्ता ऑटो चालक से बोलते सुने जा सकते हैं कि बोल अब मैं मराठी बोलूंगा.