काबुल पर कब्जे के बाद तालिबान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. सूत्रों के मुताबिक, तालिबान ने शनिवार सुबह करीब 150 लोगों को काबुल एयरपोर्ट के गेट के बाहर से पकड़ लिया और उन्हें ट्रकों के जरिये दूसरी जगह ले जाया गया. इनमें 60 से 70 के करीब भारतीय भी शामिल हैं. इन्हें पुलिस स्टेशन जैसी जगह पर ले जाया गया. लंबी पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. इन भारतीयों को भी स्वदेश लाने की तैयारी चल रही है. सूत्रों ने कहा कि काबूल में किसी भारतीय को कोई खतरा नहीं है. देखिए रिपोर्ट...