मुंबई एटीएस ने मनसुख हिरेन की मौत की जांच शुरू कर दी है. अज्ञात लोगों के खिलाफ साजिश, हत्या और सबूत मिटाने का मामला दर्ज किया गया है. मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली स्कॉर्पियो को भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. यह गाड़ी मनसुख हिरेन की थी, जो कुछ दिनों पहले विस्फोटक के साथ अंबानी के घर बाहर मिली थी. जांच में पता चला था कि यह गाड़ी चोरी हो गई थी. इसके कुछ दिन मनसुख का शव मिला. जिसे लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.