संसद की सुरक्षा में चूक (Parliament Security Breach) के मामले ने तूल पकड़ लिया है. विपक्षी सांसद सुरक्षा व्यवस्था (Parliament Security System) पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इस बीच गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. दो लोग फरार हो गए हैं. गिरफ्तार लोगों में एक महिला भी शामिल है. महिला की पहचान नीलम के रूप में हुई है. नीलम जींद जिले के उचाना के एक गांव की रहने वाली है. फिलहाल हिसार में रहकर आगे की पढ़ाई कर रही है.