भारत का मंगलयान एक बड़े खतरे से बचा गया है। दरअसल, साइडिंग स्प्रिंग नाम का विशाल उल्कापिंड मंगल ग्रह के बेहद करीब से गुज़रा है और इसकी वजह से मंगल ग्रह के आसपास उल्कापिंड का मलबा फैला गया। मंगलयान के इस मलबे से टकराने का खतरा था, लेकिन वक्त रहते इसरो ने मंगलयान का रास्ता बदल दिया।