भारत का Aditya L 1 Satellite अपने मंजिल की तरफ पहुंचने के बहुत करीब है. ये भारत का और भारतीय अंतरिक्ष Agency ISRO का अगर कहा जाए तो पहला सूर्य नमस्कार होगा और ये एक बड़ी Marathon के बाद आ रहा है. Aditya L 1 Satellite को दो सितम्बर को श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किया गया और चार महीने के लंबे सफर के बाद अब वो उस कक्षा में पहुंचेगा, जहां पर उसको अंततः स्थापित किया जायेगा. Aditya L1 भारत का पहला Space Based Solar Observatory है और इससे सूरज की गहरी जानकारी इकट्ठी की जाएगी.