इसरो ने मिशन गगनयान के पहले चरण की सफल लॉन्चिंग (Gaganyan Mission Launching) कर इतिहास रच दिया है. गगनयान के क्रू मॉड्यूल एस्केप सिस्टम का लाइव परीक्षण सफलतापूर्वक हो गया, लेकिन यह इतना आसान नहीं था. इससे पहले इसरो को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था, तब जाकर इसकी सफल लॉन्चिंग हो सकी. आज सुबह 10 बजे गगनयान मिशन के पहले चरण का ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा हो गया.श्रीहरिकोटा से उड़ान भरने के बाद गगनयान ने बंगाल की खाड़ी में लैंडिंग की. आपको बताते हैं कि प्रक्षेपण से पहले कब क्या-क्या हुआ?