हिमाचल प्रदेश के मनाली क्षेत्र में हालिया बर्फबारी के बाद पर्यटकों की संख्या अचानक बढ़ गई है, जिससे यातायात और प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर भारी दबाव देखने को मिल रहा है. लगभग तीन महीने के सूखे के बाद हुई सीजन की पहली बर्फबारी ने पर्यटन गतिविधियों को गति दी, लेकिन इसके साथ ही अव्यवस्था की स्थिति भी पैदा हो गई.