Manali Floods: हिमाचल प्रदेश में राज्य सरकार ने आपदा घोषित कर दी है...आए दिन यहां अलग-अलग हिस्सों में तबाही मच रही है...मंडी के पास लैंडस्लाइड में 7 लोगों के मरने की खबर हैं....वहीं मनाली के कुछ इलाकों में हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं....हम लगातार आपको ग्राउंड से दिखा रहे हैं कि कैसे मौसम की मार ने यहां चारों ओर बर्बादी मचा दी है...