Manali Floods: ओल्ड मनाली के मनालसू नदी के बीचो बीच फँसी ट्रैवलर को आख़िरकार 24 घंटे बाद कड़ी मशक़्क़त के बाद निकाला गया. पुलिस के मना करने के बावजूद कुछ लोग हथेली पर जान लेकर मनालसू नदी को पार करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन स्थानीय लोगों की कोशिश के बाद बड़ी घटना होने से बची. देखिए रवीश रंजन शुक्ला की ग्राउंड रिपोर्ट. #ManaliFlood #HimachalRain #ManalsuRiver #BeasRiver #KulluManali #Monsoon2025 #FlashFlood #IMDAlert #HimachalPradesh #FloodTabaahi #LehHighway #NDTVGroundReprot