जामिया नगर में हुई हिंसा और उसके बाद हुई पुलिसिया कार्रवाई के दौरान गोली चलने की किसी भी सूचना से दिल्ली पुलिस ने इनकार किया है. लेकिन गोली से घायल तीन लोगों को गोली लगने की खबर है जिसमें से एक सफदरजंग अस्पताल में इलाज करा रहा है. जामिया मिल्लिया की वाइस चांसलर नज़मा अख्तर को क्या यह पता नहीं था कि उनके छात्र का, सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है? अस्पताल का कहना है कि गोली लगी है, लेकिन पुलिस के सूत्र कहते हैं कि पता करना होगा, रबर बुलेट हो सकता है. लेकिन हमारे संवाददाता परिमल कुमार को मेडिकल सुपरीटेंडेंट ने कहा है कि गोली लगी है. ज़ाहिर है इतना तो पता होगा ही. फिर भी तीन लोग गोली से घायल हैं. रबर बुलेट हो या बुलेट से. तीनों सुरक्षित हैं. एनडीटीवी के परिमल कुमार और सुकीर्ति ने न सिर्फ इन्हें खोज निकाला बल्कि बात भी की.