मालेगांव 2008 बम धमाका मुकदमा एक बार फिर से सवालों में है. एक तरफ मुकदमे में 323 गवाहों की गवाही होने के बाद CRPC 313 के तहत आरोपियों का बयान चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ धमाके के आरोपी समीर कुलकर्णी ने सुप्रोम कोर्ट में मामले में UAPA सैंक्शन पर सवाल उठाते हुए याचिका दायर की है. खास बात है कि सुप्रीम कोर्ट ने अर्जी को मंजूर करते हुए अभियोजन पक्ष से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है. अदालत अगर अभियोजन पक्ष से सैंक्शन नही रहा तो पूरा मुकदमा गड़बड़ा सकता है.