Bihar BREAKING NEWS: बिहार के Supaul में बड़ा हादसा, Koshi River में पलटी नाव, जारी बचाव अभियान

  • 2:49
  • प्रकाशित: अक्टूबर 04, 2024

बिहार के सुपौल जिले के किशनपुर थाना इलाके के पिरगंज ठाड़ी धत्ता के पास कोसी नदी में क्षमता से अधिक लोगों से भरी नाव पलट गई. ये हादसा शुक्रवारसुबह लगभग 11 बजे बड़ा हुआ. मौके पर मौजूद आपदा मित्र की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर नाव पर सवार 20 लोगों की जान बचाई. जबकि दुर्घटनाग्रस्त नाव की खोजबीन जारी है. बताया जा रहा है कि छोटी नाव (डेंगी) पर डेढ़ दर्जन से अधिक लोग सवार होकर नदी पार कर रहे थे. इसी बीच अनियंत्रित होकर नाव पलट गई. नदी के तेज बहाव में नाव भी बह गई. लेकिन नाव पर सवार 20 लोगों की जान बच गई.

संबंधित वीडियो