Maharashtra Politics: बर्खास्त अदिकारी SachinVaze ने NCP नेता Anil Deshmukh पर लगाए गंभीर आरोप, सियासी घमासान

  • 4:46
  • प्रकाशित: अगस्त 03, 2024

Sachin Vaze On Anil Deshmukh: महाराष्ट्र पुलिस के पूर्व अधिकारी सचिन वाझे के बयान ने राज्य की राजनीति में भूचाल ला दिया है। वाझे ने एक बयान में कहा कि पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख अपने निजी सहायक के माध्यम से पैसे लेते थे और उनके पास इसके पर्याप्त सबूत हैं। उन्होंने कहा कि वह नार्को टेस्ट करवाने के लिए भी तैयार हैं। जो भी वसूली होती थी, वह पैसा सीधे अनिल देशमुख के पास जाता था। इस संबंध में उन्होंने उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा है। साथ ही सबूत भी देने का दावा किया है। ऐसा ही आरोप मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने भी लगाया था कि देशमुख ने राज्य के गृह मंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान पुलिस अधिकारियों से शहर के बार और रेस्टोरेंट्स से हर माह 100 करोड़ रुपये वसूलने को कहा था।

संबंधित वीडियो