Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन के बीच बीते कुछ समय से सबकुछ ठीक नहीं है.सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र में BJP और शिवसेना(शिंदे) के बीच अंदरखाने खींचतान जारी है. बीजेपी और शिवसेना(शिंदे) के बीच खींचतान की खबरों को उस वक्त और हवा मिली जब एकनाथ शिंदे गुट के एक नेता के दफ्तर पर रेड पड़ गई. ये रेड सांगोल में शिंदे गुट के विधायक के कार्यालय को लेकर चुनाव आयोग और स्थानीय अपराध शाखा जांच की है. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के पूर्व विधायक शहाजीबापू पाटील के सांगोला स्थित कार्यालय की चुनाव आयोग के उड़न दस्ता फ्लाइंग स्क्वाड और स्थानीय अपराध शाखा दल द्वारा जांच की गई.