Moradabad BLO Video: Work Pressure में जान देने वाले BLO का VIDEO आया सामने, फूट-फूट कर रोते दिखे

  • 10:51
  • प्रकाशित: दिसम्बर 01, 2025

Moradabad BLO Video: मां, मैं जीना चाहता हूं, लेकिन... यूपी के मुरादाबाद जिले में SIR वर्क प्रेशर में जान देने वाले BLO सर्वेश सिंह का अपने आखिरी वीडियो में यह कहते हुए फूट-फूट कर रोते नजर आ रहे हैं. 30 नवंबर को BLO सर्वेश सिंह ने फंदे से लटककर अपनी जान दी थी. शिक्षक सर्वेश सिंह ने 3 पेज के सुसाइड नोट में भी SIR वर्क प्रेशर का जिक्र किया था. अब उनका यह भावुक वीडियो सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.