इस बीच महाराष्ट्र में महासस्पेंस कायम है, जिसके कम से कम बुधवार सुबह तक बने रहने के आसार दिखते हैं।। महाराष्ट्र में महायूति को शानदार बहुमत मिला। बहुमत मिले दस दिन हो गए। लेकिन अब तक ये तय नहीं हो पाया है कि कौन बनेगा मुख्यमंत्री। खुद बीजेपी के पास 132 विधायक हैं।