महाराष्ट्र का सियासी संकट इस वक्त पूरे देश में चर्चा बटोर रहा है. पिछले कुछ दिनों में बाग़ी और शिव सेना नेता एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. अब शिव सेना ने एकनाथ शिंदे के आरोप पर जवाब देते हुए बताया कि उन्होंने कौन से विकास कार्य के लिए कितनी रकम आवंटित की गई. यहां जानिए इस घटना से जुड़ी खास बात.