महाराष्ट्र सरकार ने मेडिकल छात्रों को आरक्षण देने के लिए एक नया प्रस्ताव पासर किया है. प्रस्ताव के अनुसार सरकार एमबीबीएस और मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट के उन छात्रों को दस से बीस फीसदी आरक्षण देगी जो पांच सात साल तक के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर काम करने को तैयार है. राज्य में चुनाव से पहले हुई मंत्रीमंडल की बैठक में सरकार ने 41 प्रस्ताव को पास किया. इनमें से एक प्रस्ताव ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने को तैयार मेडिकल के छात्रों को एमबीबीएस में दस फीसदी आरक्षण और मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट में बीस फीसदी आरक्षण देने का फैसला है.