Maharashtra Halal Township: मुंबई के पास करजत में बनी एक टाउनशिप को लेकर अब विवाद बढ़ता दिख रहा है. नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (NHRC) ने महाराष्ट्र सरकार को इसे लेकर नोटिस तक जारी कर दिया है. इस पूरे विवाद की वजह है इस टाउनशिप का नाम. आपको बता दें कि यह टाउनशिप सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लिए हलाल लाइफस्टाइल टाउनशिप के नाम से प्रमोट की जा रही है. इसी वजह से अब इसे लेकर विवाद हो रहा है.