भाजपा नेतृत्व ने आने वाले विधानसभा चुनाव की खातिर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को कप्तान तो बना दिया है लेकिन फडणवीस के लिए यह जिम्मेदारी किसी कांटो के ताज से काम नहीं. पार्टी के भीतर, महायुति गठबंधन के भीतर और विपक्ष की ओर से पेश होने वाली कई चुनौतियों से फडणवीस को दो-चार होना है।