महाराष्ट्र के रायगढ़ में पिकनिक मनाने गए 14 कॉलेज स्टूडेंट समुद्र में डूबे

  • 4:13
  • प्रकाशित: फ़रवरी 02, 2016
महाराष्ट्र के ऐतिहासिक समुद्री शहर मुरुड के समुद्र तट मुरूड-जंजीरा बीच पर हादसा दिल दहला देनेवाला है। सोमवार को यहां डूबने से 14 छात्रों की जान चली गई। पुणे के कैंप इलाके में स्थित आबेदा इनामदार कॉलेज के 18 छात्र मुरुड में पिकनिक मनाने पहुंचे थे। सभी छात्र कंप्यूटर साइंस के स्नातक कोर्स की पढ़ाई कर रहे थे।

संबंधित वीडियो