NDTV Khabar

टी एक्सप्रेस: भारी बारिश की वजह से फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस और कांवड़ियों पर मेहरबान एसपी

 Share

ठाणे के बदलापुर स्टेशन से पहले महालक्ष्मी एक्सप्रेस (Mahalakshmi Express) कल रात से यहां फंसी हुई थी जिसमें क़रीब 700 यात्री सवार थे. काफ़ी मशक्कत के बाद अब आखिरकार सभी फंसे यात्रियों को निकाल लिया गया है. बता दें कि भारी बारिश की वजह से उल्हास नदी का पानी रेलवे ट्रैक पर आने से ट्रेन के दोनों पायदान तक जलभराव होने के बाद ट्रेन को रोक दिया गया था. NDRF...SDRF और रेलवे की टीमें मुसाफ़िरों को रेस्क्यू करने में लगीं रहीं. यही नहीं जल, थल, वायु तीनों सेनाओं की मदद ली गई. ट्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए चॉपर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. और वहीं कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है. कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. जगह-जगह रूट डायवर्ट किये गए हैं. स्कूल-कॉलेज भी बंद किये गए हैं. इस दौरान कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए तमाम जिलों के वरिष्ठ अधिकारी खुद सड़क पर हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के शामली से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजय कुमार (SP Ajay Kumar) एक कांवड़िये का पैर दबाते (फुट मसाज) दिख रहे हैं. शामली पुलिस ने खुद अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से यह वीडियो ट्वीट किया है, एसपी अजय कुमार (SP Ajay Kumar) कांवड़िए के पैरों की मालिश करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, एसपी अजय कुमार (Ajay Kumar) की एक फोटो भी सामने आई है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com