Mahakumbh CM Yogi Cabinet: महाकुंभ में बुधवार को यूपी कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता सीएम योगी ने की. बैठक में योगी कैबिनेट की तरफ से कुछ बड़े फैसले लिए गए हैं. जिनके बारे में जानकारी देते हुए सीएम योगी ने बताया कि तीन जिलों में नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे. बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर फैसला लिया गया. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "पूरी कैबिनेट पहली बार महाकुंभ में मौजूद है. राज्य के विकास से जुड़ी नीतियों पर चर्चा हुई. प्रयागराज से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई. उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस और रक्षा तथा रोजगार नीति को 5 साल पूरे हो गए हैं. अधिक निवेश के लिए नए प्रोत्साहनों की घोषणा की गई है."