सपा-BSP और RLD की साझा रैली

  • 6:47
  • प्रकाशित: अप्रैल 16, 2019
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने मंगलवार को आगरा में चुनावी रैली के दौरान कहा, ''कितना भी मुद्दे बदल ले, कितनी भी पाबंदी लगा लें, ये गठबंधन भारतीय जनता पार्टी को कोसों पीछे छोड़ देगा. आस-पास भी नजर नहीं आने वाला है. जब कभी बारिश होती है तेज, बताओ पहले चरण के वोट की बारिश आपके कानों तक पहुंची है या नहीं पहुंची है? तो बताओ आने वाले और चरणों के चुनाव के लोगों को जगाओगे कि नहीं जगाओगे? दुर्भाग्य है और परिस्थिति ऐसी है कि जो जिन्होंने दो शपथ ली हैं, वो आज संविधान के रखवाले बन रहे हैं. दो शपथ वाले कभी संविधान का रखवाले नहीं हो सकते. यह बाबा भीमराव अंबेडकर का दिया हुआ संविधान है.''

संबंधित वीडियो