Maha Kumbh 2025: शस्त्र धारण करने वाले Naga Sadhu और तंत्र-मंत्र में रमे अघोरी बाबा कौन होते हैं?

  • 4:34
  • प्रकाशित: जनवरी 17, 2025

Maha Kumbh 2025: धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र धारण करने वाले नागा साधु.और तंत्र-मंत्र में रमे अघोरी बाबा कौन होते हैं? इनका साध्य क्या है? अराध्य क्या है? साधना क्या है? मत क्या है? प्रक्रिया क्या है? इन्हें जप, तप ध्यान, त्याग घोर-अघोर, आसक्ति, विरक्ति के किन परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है? ये सवाल इसलिए क्यों की प्रयागराज महाकुंभ मेले मेंआम श्रद्धालुों के अलावा एक बड़ी तादाद में नागा और अघोरी साधकों का भी जमावड़ा लगा है. महाकुंभ में पधारे ये नागा साधु और अघोरी बाबा सबका ध्यान खींच रहे हैं. इनकी रहस्यमयी दुनिया को लेकर लोग तमाम सवाल कर रहे हैं. चूंकि नागा साधु और अघोरी देखने में एक दुसरे से काफी मिलते जुलते हैं और आमलोगों से दूरी बनाकर रखते हैं इसलिए लोग इन्हें एक हीं समझ बैठते हैं, जबकि नागा और अघोरी में खासा फर्क है. लेकिन ये फर्क क्या है? किस तरह का है? आइए इस वीडियो में जानते हैं.

संबंधित वीडियो