महाकुंभ में हठयोग की कठिन साधना करने वाले साधु संन्यासियों से मिलिए। 12 साल तक खड़े रहने वाले खड़ेश्वरी साधु रमेश पुरी और एक हाथ ऊपर रखने वाले महाकाल गिरी की तपस्या ने उनके शरीर को कैसे बदल दिया, जानिए इस विशेष रिपोर्ट में