Maha Kumbh 2025: दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक-आध्यात्मिक-सांस्कृतिक आयोजन महाकुंभ प्रयागराज में शुरू हो चुका है. देश और दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु मोक्ष प्राप्ति की कामना लिए प्रयागराज में मौजूद हैं या फिर प्रयागराज की ओर चल पड़े हैं. करोड़ों लोग आने वाले दिनों में प्रयागराज पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं. 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान कुल छह बड़े स्नान होंगे और अनुमान है कि क़रीब 40 करोड़ श्रद्धालु 45 दिन चलने वाले इस धार्मिक-आध्यात्मिक समागम में हिस्सा लेंगे.