Maha Kumbh 2025: आज प्रयागराज में ऐसे आयोजन की शुरुआत हुई है जिसमें अगले 45 दिनों में 40 से 45 करोड़ लोगों के जुटने का अनुमान है। दुनिया के 20 से ज्यादा देशों के सैलानी भी प्रयागराज होंगे जो सनातन की शक्ति का अनुभव करने आएंगे। आज हम मुकाबला में इसी सवाल पर चर्चा करेंगे कि दिव्य और भव्य महाकुंभ के आयोजन से हिंदुस्तान विश्वगुरु होने का संदेश तो नहीं दे रहा और इस बात की तसदीक कर रहा है कि हम किसी भी तरह का बड़ा आयोजन करने की ताकत रखते हैं। ये रिपोर्ट देखिए।