Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में एक बाबा हैं जो बेहद लोकप्रिय हैं। नाम है मौनी बाबा। शरीर पर 33 हज़ार रुद्राक्ष धारण किए हैं। इन रुद्राक्षों का वजन क़रीब 40 किलो है। इस बार मौनी बाबा 5 करोड़ 51 लाख रुद्राक्ष लेकर आए हैं। इन 5 करोड़ 51 लाख रुद्राक्ष से 12 ज्योतिर्लिंग के प्रतीक बनायेंगे। इनके आश्रम में बोरे में भर भरकर रुद्राक्ष रखें हुए हैं। बाबा बताते हैं कि 1989 से 14 साल तक वो मौन रहे। इसके बाद बोलना शुरू किया लेकिन नाम मौनी बाबा पड़ गया। मौनी बाबा सबसे ज़्यादा बोलने वाले बाबाओं में से एक हैं।