Maha Kumbh 2025 में हर तरफ सनातन की चर्चा हो रही है. इस बीच 25 साल के नीतीश कुमार सनातनी भाषा में राम चरित मानस लिखने को लेकर चर्चा में हैं. पेशे से इंजीनियर रहे नीतीश कुमार अब नौकरी छोड़कर रामचरितमानस लिखने में लग गए हैं. फिलहाल उन्होंने बालकांड को सनातनी भाषा में लिखा है.