Maha Kumbh 2025: 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है. देश के साथ साथ पूरी दुनिया से श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल हो आ रहे हैं.13 जनवरी को पहला शाही स्नान होगा वहीं दूसरा शाही स्नान 14 जनवरी को होगा. दूसरी ओर अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ आज मनाई जा रही है पिछले साल 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गई थी. राम मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक पिछले साल प्राण प्रतिष्ठा पौष शुक्ल द्वादशी के दिन की गई थी और इस बार ये तिथि आज है, इसलिए आज से उत्सव मनाया जा रहा है.