Maha Kumbh 2025: Italy के Doctor भारत में आकर बन गए साधु, नागा बाबा बनने की है चाहत

  • 5:11
  • प्रकाशित: जनवरी 16, 2025

Maha Kumbh 2025: इटली में डॉक्टर होने का दावा करने वाले जवान बाबा ने एनडीटीवी से बात करते हुए बताया कि वो एक बार राजस्थान घूमने आए और एक साधु से मिले और “काम हो गया”। जवान बाबा नाम उनके गुरु ने दिया क्यूंकि वो जवान हैं। जवान बाबा नंगे पैर पूरे कुंभ एरिया में भटक रहे हैं। वो बताते हैं कि इटली में भी डॉक्टर का काम छोड़ उन्होंने सनातन का पालन करते हुए एक पहाड़ पर स्थित जंगल में डेरा डाल लिया है। उसी जगह धूनी जमाते हैं और जब वीज़ा मिलता है, तब इंडिया आ जाते हैं। जवान बाबा ने अभी दीक्षा ली है। आगे चलकर वो नागा बाबा बनाना चाहते हैं। 

संबंधित वीडियो