Maha Kumbh 2025: वो कोई साधु नहीं... जानिए 'IIT बाबा' अभय पर क्यों आगबबूला है जूना अखाड़ा

  • 6:12
  • प्रकाशित: जनवरी 19, 2025

महाकुंभ 2025 के दौरान IIT बाबा को लेकर इंटरनेट पर तरह-तरह के वीडियो उपलब्ध हैं. बीते कुछ दिनों से IIT बाबा अलग-अलग मीडिया चैनल्स को इंटरव्यू भी दे रहे हैं और बता रहे हैं कि आखिर उन्होंने मोटी सैलरी वाली नौकरी छोड़कर अध्यात्म का रास्ता क्यों चुना. रविवार की सुबह खबर आई की जूना अखाड़ा ने IIT बाबा को 'निकाल' दिया है. निकाले जाने की क्या वजह थी ये किसी को पता नहीं था. लेकिन अब जूना अखाड़े के सचिव महंत डॉ. कर्णपुरी महाराज ने इसे लेकर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है. जूना अखाड़े के सचिव महंत डॉ. करणपुरी महाराज ने कहा है कि IIT बाबा कोई साधु नहीं था. IIT वाला बाबा अखाड़े का नहीं था. वो मवाली था. जगह- जगह रुकता और खाता था. कहीं भी टीवी पर कुछ बोलता था.वो बहुत गलत व्यक्ति था, उसे मार कर निकाल दिया.वो अखाड़े को बदनाम कर रहा था.

संबंधित वीडियो