मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद ठेला लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए खिलौना जुटाने निकल पड़े हैं. इंदौर में तो बच्चों ने गुल्लक तक दे दिया. सरकार कह रही है कि आंगनबाड़ी में जनता की भागेदारी भी शामिल होनी चाहिए. लेकिन जो दस्तावेज सामने हैं, उससे पता चलेगा कि कैसे सरकारी गुल्लक में जनता के पैसे खिलौने के नाम पर 100 करोड़ लुटाए गए.