Jabalpur Devika Patel News: धार्मिक आयोजनों में जातीय भेदभाव के खिलाफ एक बड़ा मामला जबलपुर जिले के रैपुरा गांव में सामने आया है. दरअसल यहां पहली बार एक महिला कथावाचक के रूप में देविका पटेल ने श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया, जिसे लेकर गांव के कुछ असामाजिक तत्वों ने न केवल विरोध किया बल्कि कथावाचक और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में जातीय तनाव फैल गया, जिससे मामला प्रदेशभर में सुर्खियों में आ गया. फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है.