मध्य प्रदेश के सागर में जिला अस्पताल में एक शख्स ने दूसरे शख्स को आग के हवाले कर दिया. घटना से कुछ घंटे पहले ही दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद घायल शख्स इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचा था, जहां उसी हमलावर ने उसे आग लगा दी. गुरुवार को हुई यह घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित दामोदर कोरी का इलाज सागर के ही बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. बताया जा रहा है कि उसकी हालत स्थिर है.