मध्य प्रदेश के पिपरिया में किसानों के न्याय मामले पर बात करते हुए राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि लालफीताशाही खत्म होनी चाहिए और मामले की जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री गांव, गरीब और किसानों के मसीहा हैं, यह सरकार किसानों की सरकार है. उन्होंने कहा कि हम हर शिकायत पर कार्रवाई करेंगे. पिपरिया की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत एक्शन लिया गया.