यूपी में अवैध बूचड़खानों को बंद करने को लेकर सरकार के फ़रमान को लेकर लखनऊ के मटन और चिकन विक्रेता हड़ताल पर चले गए हैं. उन्होंने विरोध के रूप में दुकानें बंद करने का ऐलान किया है. सरकार की सख़्ती के बाद मंगलवार से भैंस का मीट मिलना पहले ही बंद चुका था लेकिन अब चिकन और मटन की सप्लाई भी बाधित होगी. लखनऊ के दुकानदारों ने राज्य के दूसरे लोगों से भी विरोध में साथ आने को कहा है. इन लोगों की शिकायत है कि लखनऊ निगम दफ्तर उनके लाइसेंस को रीन्यू नहीं कर रहे हैं जिसके चलते बिना लाइसेंस दुकान चलाने को मजबूर हैं. इन विक्रताओं के हड़ताल पर जाने से शहर के होटलों और रेस्टोरेंट्स पर भी असर पड़ेगा.