NDTV Khabar

Lok Sabha Elections 2024: विपक्ष के आरोपों पर जांच एजेंसियों की क्या है सफ़ाई? | Khabron Ki Khabar

 Share

लोकसभा चुनाव सर पर है और पहले दौर का मतदान उन्नीस अप्रैल को होना है । इस बीच नेताओं का पार्टियों में आना जाना हो चूका है । सबसे अधिक नेता कार्यकर्ता BJP में इन दिनों शामिल हो रहे हैं । जिस से कई नेता BJP में शामिल हुए हैं उससे कई सवाल हो रहे हैं । ऐसे नेताओं में कई तो ऐसे हैं जो घोटालों में आरोपी रहे BJP भी इनको निशाने पर लेती रही । इनमें से कई नेता पहले BJP में शामिल हो चुके हैं । आरोप लग रहे हैं की BJP में शामिल होने के बाद ऐसे नेताओं के खिलाफ मामलों में जांच एजेंसियां सुस्त हो जाती है । विपक्ष लगातार ये मुद्दा उठा रहा है और आरोप लगा रहा है |



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com