अरविंद केजरीवाल ने की 'रिंकिया के पापा' को हराने की अपील

दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट सीट से भाजपा के उम्मीदवार मनोज तिवारी और सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच जोरदार वार-पलटवार देखने को मिला है...बता दें कि दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है... इन सीटों पर सिर्फ आज और कल चुनाव प्रचार होगा...इसलिए  सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक  दी है..इसी क्रम में मंगलवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और  दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कन्हैया कुमार के लिए चुनाव प्रचार किया...कन्हैया कुमार नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं…एक रोड शो के दौरान सीएम केजरीवाल ने कन्हैया कुमार को भारी मतों से विजयी बनाने और 'रिंकिया के पापा'  को हराने की अपील करते हुए मनोज तिवारी पर कैसे तंज कसा है, जिसके बाद बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर किया है पलटवार.

संबंधित वीडियो