Lok Sabha Election 2024 Result Update: मायावती ने अपनी इस ताक़त का इस्तेमाल भी किया और अपने हिसाब से राष्ट्रीय राजनीति में दखल बढ़ाती रहीं... एक दौर में उन्हें नज़रअंदाज़ करने का जोखिम न सत्ता पक्ष उठा सकता था न विपक्ष... बीएसपी की राजनीतिक पूंजी के बल पर वो चार बार उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री भी बनीं... अपने दौर में उन्होंने उत्तरप्रदेश की क़ानून व्यवस्था को काफ़ी टाइट भी किया... मायावती के उभार को देश में दलित राजनीति के एक नए उदय के तौर पर देखा गया... मायावती दलितों की सबसे बड़ी नेता बन चुकी थीं... लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी ज़मीनी नेताओं, कार्यकर्ताओँ और समर्थकों से दूरी उनके राजनीतिक पतन की वजह बनती गई... हालांकि इस बीच बीएसपी की ताक़त घटती बढ़ती रही लेकिन बीते पांच साल में बीएसपी का ग्राफ़ जो गिरना शुरू हुआ तो सुधरा ही नहीं...